जोधपुर : सस्ती दर पर लक्जरी उत्पाद का देते थे लालच, एडवांस राशि लेकर हो जाते थे फरार, पकड़ा गिरोह

By: Ankur Fri, 01 Jan 2021 6:13:03

जोधपुर : सस्ती दर पर लक्जरी उत्पाद का देते थे लालच, एडवांस राशि लेकर हो जाते थे फरार, पकड़ा गिरोह

वर्तमान समय में ठग कई तरीकों को आजमाकर ठगी को अंजाम देते हैं। ऐसे ही एक गिरोह को बाप थाना क्षेत्र में पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं जो पहले सस्ती दर पर लक्जरी उत्पाद का लालच देते थे और फिर एडवांस राशि लेकर फरार हो जाते थे। पुलिस ने इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। तीनों ने राजस्थान के अलावा गुजरात व महाराष्ट्र में इसी तर्ज पर लोगों के साथ ठगी करना स्वीकार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक कार में सवार तीन युवा ग्रामीणों को सस्ती दर पर मोटरसाइकिल, स्कूटी, मोबाइल, टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन सहित कई अन्य उत्पाद सस्ती दर पर घर पहुंचाने का झांसा देकर एडवांस बुकिंग के नाम पर बड़ी राशि हड़प रहे है। इस पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बार पुलिस थाना क्षेत्र से तीनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पर पूरा मामला सामने आया।

पुलिस के अनुसार तीन युवकों ने एस्सार होम एपलेंसेज के नाम से एक कंपनी के कागजात तैयार करवा रखे थे। ये लोग ग्रामीणों से कहते कि गुजरात स्थित यह कंपनी सस्ती दर पर इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद घर बैठे उपलब्ध करवा रही है। इसके लिए पहले से कुछ राशि देकर एडवांस बुकिंग करानी पड़ेगी। ऐसे में लोग टोकन मनी देकर बुकिंग करवा देते। ग्रामीणों से पैसे लेकर ये युवा उन्हें बाकायदा एक रसीद भी देते। ये युवक एक क्षेत्र में सात दिन से ज्यादा नहीं ठहरते। लोगों से मोटी रकम एकत्र कर ये वापस अपने गांव बनासकांठा चले जाते। इसके बाद फिर नए क्षेत्र में ठगी करने पहुंच जाते।

पुलिस ने इस मामले में निकुल सोनी, अशोक भाई व लाला भाई को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों युवकों ने बताया कि वे फलोदी, बाप व जैसलमेर क्षेत्र में करीब बीस लोगों के साथ ठगी कर उनसे पैसे ले चुके है। पुलिस का कहना है कि टोकन मनी के रूप में एक से पांच हजार रुपए होने के कारण लोग पुलिस में मामला भी दर्ज नहीं करवाते। तीनों मिलकर गुजरात व महाराष्ट्र के ग्रामीण क्षेत्र में भी कई लोगों को ठग चुके है।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : परिवहन विभाग ने की उदयसागर झील में कारवाई, बिना लाइसेंस के मिली 18 अवैध बोट

# राजस्थान : सर्दी का सीतम जारी, बादल छाने के साथ बूंदाबांदी की संभावना

# कोटा : आबकारी विभाग ने की शराब की दुकान पर धरपकड, मिलावट करते हुए पकड़ा गया सेल्समैन

# भीलवाड़ा : आयकर और जीएसटी रिटर्न भरने की तिथि बढ़ाने के बाद भी हो रहा विरोध, जानें क्यों

# जोधपुर : फिल्मों में हीरो बनने के लिए दिखाता झूठी शान, बड़ी चोरी कर भाग जाता मुंबई

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com